Moto G13 Review | A Budget Price ₹9500 And Full Specs

Shakti Bhai
0
Hello दोस्तो स्वागत है आपका Tech Shakti Blog पर और आज कै इस आर्टिकल में हम Moto G13 Review करने वाले हैं, और दोस्तों यह मोटोरोला जी सीरियस का सबसे अफॉर्डेबल स्मार्टफोन है, यानी कि मोटोरोला जी सीरीज का सबसे सस्ता कौन है, लेकिन दोस्ती स्मार्टफोन तगड़े स्पेसिफिकेशंस के साथ आता है, 

और आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Moto G13 Unboxing, Design, Build Quality, Ports & Buttons, Display, Specification, Battery, Performance, Connectivity, Multimedia, Sensors, Camera और Moto G13 Price के बारे में बात करने वाले हैं, इसलिए आर्टिकल को लास्ट तक जरूर से पढ़ना अब आगे बढ़ते हैं Moto G13 Review कि ओर...

Moto G13 Review


HTML Table Generator
Moto G13 General
 Launch Date April 5, 2023 (Expected) 
 Operating System  Android v13

Moto G13 Unboxing


सबसे पहले बात कर लेते हैं Moto G13 Unboxing के बारे मे तो इसमें सबसे पहले इसमें moto g13 स्मार्टफोन देखने को मिलता है, कवर के साथ और डॉक्यूमेंटेशन ओर इसके बॉक्स के अंदर 10W का चार्जर आता है, और 10000 के नीचे इसमें आपको यूएसबी टाइप सी केबल देखने को मिलती है।

Moto G13 Design


अब बात कर लेते हैं Moto G13 Design के बारे मे तो यह लगता नहीं कि ₹10000 का स्मार्टफोन है, ऐसा लगता है कि 14 से ₹15000 का स्मार्टफोन होगा क्योंकि इसमें स्क्वेयर्स बॉक्सी डिजाइन देखने को मिलता है, और पहली बार इसे देखने पर आपको लगेगा ही नहीं किया है अंडर 10000 का स्मार्टफोन है, क्योंकि इसमें आपको एक प्रीमियम लेवल के स्मार्टफोन जैसा ही फिल देखने को मिलती है।

HTML Table Generator
Moto G13 Design
 Height 162.7 mm 
 Width  74.6 mm
 Thickness  8.1 mm
 Weight 170 grams 
 Build Material  Back: Plastic
 Colours Matte Charcoal, Lavender Blue 
 Waterproof  Yes, Splash proof, IP52
 Ruggedness Dust proof 

Moto G13 Build Quality


अब बात कर लेते हैं Moto G13 Build Quality के बारे मे तो इसका बैग एक्रेलिक प्लास्टिक का बना हुआ आता है, और दोस्तों इस स्मार्टफोन का वजन 181.3 ग्राम देखने को मिलता है, और दोस्तों इसमें पांडा ग्लास का प्रोटेक्शन देखने को मिलता है, ओर इसे जब उचाई से गिरा कर देखा गया तो इसमें एक भी स्क्रैच नहीं आया और बेक साइड से गिराने पर भी इस में कोई भी स्क्रैच देखने को नहीं मिला तो बिल्ड क्वालिटी तो तगड़ी ही है।

Moto G13 Ports & Buttons


अब बात कर लेते हैं Moto G13 Ports & Buttons के बारे मे तो राइट हैंड साइड में आपको वॉल्यूम अप एंड डाउन बटन और पावर बटन देखने को मिलेगी side mountain फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ और दोस्तों 10000 के प्राइस रेंज में या तो साइड माउंटेंट फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को नहीं मिलता है या तो फिंगरप्रिंट सेंसर ही देखने को नहीं मिलता है पर इसमें आपको साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलता है, 

और नीचे की बात करें तो यहां पर आपको स्टीरियो स्पीकर देखने को मिलते हैं,(स्टीरियो स्पीकर भी प्रीमियर में स्मार्टफोन में देखने को मिलते हैं) टाइप सी यूएसबी पोर्ट देखने को मिलता है, और माइक्रोफोन देखने को मिलता है, 

लेफ्ट साइड में सिम कार्ड ट्रे देखने को मिलती है, और ऊपर की ओर 3.5 एमएम हेडफोन जैक देखने को मिलता है।

Moto G13 Display


अब बात कर लेते हैं Moto G13 Display तो इसमें 6.5 Inch का HD+ आईपीएस एलसीडी पैनल देखने को मिलता है, और दोस्तों यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है, ओर 576Hz TSR टच सैंपलिंग रेट के साथ आती है, और इसके डिस्प्ले में पांडा ग्लास प्रोटेक्शन देखने को मिलता है, और दोस्तों इसमें पंच होल डिस्पले देखने को मिलता है जो 10000 के स्मार्टफोन में देखने को नहीं मिलता है, और दोस्तों आप किस में एवरेज साइज के बेजल्स देखने को मिलेंगे।

HTML Table Generator
Moto G13 Display
 Display Type IPS LCD 
 Screen Size 6.5 inches (16.51 cm) 
 Resolution 720 x 1600 pixels 
 Aspect Ratio  20:9
 Pixel Density 270 ppi 
 Screen to Body Ratio (calculated)84.04 % 
 Screen Protection Yes 
 Bezel-less display Yes with punch-hole display 
 Touch Screen  Yes, Capacitive Touchscreen, Multi-touch
 Brightness 400 nits 
 Refresh Rate 90 Hz 
 Screen to Body Ratio  (claimed by the brand)89.47 %

Moto G13 Specification


अब बात कर लेते हैं Moto G13 Specification के बारे मे तो इसमें आपको MediaTek Helio G85 (12nm) प्रोसेसर देखने को मिलता है, और दोस्तों इसमें दो वेरिएंट देखने को मिलते हैं एक 4GB + 64GB और एक 4GB + 128GB बेरीयंट देखने को मिलता है, और दोस्तों दोनों ही वेरिएंट 10000 के नीचे होने वाले हैं, आगे बात करेंगे प्राइस के ऊपर भी और इसमें LPDDR4X रैम टाइप है।

HTML Table Generator
Moto G13 Key Specs
 RAM  4 GB
 Processor MediaTek Helio G85 
 Rear Camera 50 MP + 2 MP + 2 MP 
 Front Camera 8 MP 
 Battery 5000 mAh 
 Display 6.5 inches (16.51 cm) 

Moto G13 Battery


अब बात कर लेते हैं Moto G13 Battery के बारे मे तो इसमें आपको 5000mAh की बिग बैटरी देखने को मिलती है, 10W चार्जिंग के साथ, और दोस्तों इसकी बैटरी दिन भर आपको आराम से हो जाएगी।

HTML Table Generator
Moto G13 Battery
 Capacity  5000 mAh
 Type Li-Polymer 
 Removable  No
 USB Type-C  Yes

Moto G13 Colours


अब बात कर लेते हैं Moto G13 Colours के बारे में तो इसमें आपको दो ऑसम कलर देखने को मिलते हैं, यह स्मार्टफोन पर्पल और ब्लैक दोनों कलर में आता है, आपको इसमें से जो भी कलर पसंद आए आप भाई स्मार्टफोन ले सकते हो, मुझे तो पर्सनली पर्पल कलर बहुत ही ज्यादा पसंद है और आपको कौन सा कलर पसंद आया हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Moto G13 Performance


अब बात कर लेते हैं Moto G13 Performance के बारे में बात करें तो इसका AnTuTu स्कोर 212250 निकल कर सामने आया है, और इस प्राइस रेंज के हिसाब से यह AnTuTu स्कोर बहुत ही ज्यादा बेस्ट है, और दोस्तों इसमें आप गेमिंग भी कर सकते हो हां आप इसमें हाई लेवल की गेमिंग नहीं कर सकते लेकिन call of duty, free fire, pubg गेम को आप मीडियम क्वालिटी में गेमिंग जरूर कर सकते हो।

HTML Table Generator
Moto G13 Performance
 Chipset MediaTek Helio G85 
 CPU Octa core (2 GHz, Dual core, Cortex A75 + 1.8 GHz, Hexa Core, Cortex A55) 
 Architecture 64 bit 
 Fabrication 12 nm 
 Graphics Mali-G52 MC2 
 RAM 4 GB 
 RAM Type LPDDR4X 

Moto G13 Connectivity


अब बात कर लेते हैं Moto G13 Connectivity के बारे मे तो इसमें आपको Dual 4G VoLTE का सपोर्ट है, Dual Band Wi-FI, Bluetooth 5.1 सपोर्ट देखने को मिलता है।

HTML Table Generator
Moto G13 Network & Connectivity
 SIM Slot Dual SIM, GSM+GSM 
 SIM Size  SIM1: Nano, SIM2: Nano
 Network Support  5G Not Supported in India, 4G Supported in India, 3G, 2G
 SIM 1 4G bands, 3G bands, 2G bands, GPRS, EDGE 
 SIM 2  4G bands, 3G bands, 2G bands, GPRS, EDGE
 Wi-Fi  Yes, Wi-Fi 5 (802.11 a/b/g/n/ac) 5GHz
 Wi-Fi Features  Mobile Hotspot
 Bluetooth  Yes, v4.2
 GPS  Yes with A-GPS, Glonass
 NFC  No
 USB Connectivity Mass storage device, USB charging 
 Article Writer Tech Shakti Blog 

Moto G13 Multimedia


अब बात कर लेते हैं Moto G13 Multimedia के बारे मे तो इसमें आपका मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस तगड़ा होने वाला है, क्योंकि इसमें स्टीरियो स्पीकर देखने को मिलते हैं, ओर साथ ही आपको डॉल्बी एटमॉस देखने को मिलता है, और वीडियो क्वालिटी तगड़ी देखने को मिलेगी, अच्छे कलर देखने को मिलते हैं, और दोस्तों इन क्वालिटी के साथ आपको मल्टीमीडिया देखने में बहुत ही ज्यादा मजा आएगा, दोस्तों यह एचडी डिस्प्ले है लेकिन इसमें वाइट बाइन L1 का सर्टिफिकेशन आता है।

HTML Table Generator
Moto G13 Multimedia
 FM Radio  Yes, Recording option
 Stereo Speakers  Yes
 Loudspeaker  Yes
 Audio Jack 3.5 mm 
 Audio Features Dolby Atmos 

Moto G13 Sensors


अब बात कर लेते हैं Moto G13 Sensors की तो इसमें आपको सभी प्रकार के सेंसर्स देखने को मिलते हैं, और दोस्तों साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलता है, फेस अनलॉक भी है, और दोस्तों इसमें आपको ip52 का सर्टिफिकेशन देखने को मिलता है, जिससे कि हलकी फुलकी पानी की बूंदों से कोई दिक्कत नहीं होने वाली है, एफएम रेडियो देखने को मिलता है।

HTML Table Generator
Moto G13 Sensors
 Fingerprint Sensor Yes 
 Fingerprint Sensor Position  Side
 Other Sensors  Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer

Moto G13 Camera

अब बात कर लेते हैं Moto G13 Camera के बारे मे तो इसके रियर मे ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का देखने को मिलता है, 2MP micro + 2MP Depth देखने को मिलता है, और दोस्तों इसके कैमरा से हमने बहुत सारी फोटो क्लिक की है और यदि आप उन फोटो को ओरिजिनल क्वालिटी में देखना चाहते हो तो g-drive पर क्लिक कर कर आप उन फोटोस को देख सकते हो।

HTML Table Generator
Moto G13 Rear CAMERA
 Camera Setup Triple 
 Primary  50 MP f/1.8 Wide Angle 1.28µm
 Secondary 2 MP f/2.4 Macro 1.75µm 
 Tertiary 2 MP f/2.4 Depth 1.75µm 
 Autofocus  Yes, Phase Detection autofocusFlashYes, LED FlashImage 
 Resolution 8150 x 6150 Pixels 
 Settings  Exposure compensation, ISO control
 Shooting Modes  Continuous Shooting
High Dynamic Range mode (HDR)
 Camera Features  Digital Zoom
Auto Flash
Face detection
Touch to focus
 Video Recording  3840x2160 @ 30 fps
1920x1080 @ 30 fps

और इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है और दोस्तों इसके कैमरा से भी हमने फोटोस क्लिक की है और यदि आप उन्हें ओरिजिनल क्वालिटी में देखना चाहते हो तो G-drive पर क्लिक कर कर फोटोस को देख सकते हो।

HTML Table Generator
Moto G13 FRONT CAMERA
 Camera Setup  Single
 Primary 8 MP f/2.0 Wide Angle 4.0" 1.12µm 
 Video Recording 1920x1080 @ 30 fps 

Moto G13 Camera Features


अब बात कर लेते हैं Moto G13 Camera Features के बारे में तो इसमें आपको ऑटो स्माइलिंग फोटोज क्लिक पिक्चर देखने को मिलता है, आप स्माइल करोगे तो ऑटोमेटिक फोटो क्लिक हो जाएगी, डुएल कैप्चर मोड देखने को मिलता है, नाइट विजन मोड देखने को मिलता है, और वीडियोग्राफी की बात करें तो आप इसमें फुल एचडी 30fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो।

Moto G13 OS UI


अब बात कर लेते हैं Moto G13 OS UI के बारे में तो इसमें आपको क्लीन को एस यू आई देखने को मिलता है, और यह स्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर बेस्ड है, और दोस्तों इसमें आपको अपडेट्स भी देखने को मिलते हैं, और इसमें आपको 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट देखने को मिलती है।

Moto G13 Price


अब बात कर लेते हैं Moto G13 Price के बारे मे तो इसके 4GB + 64GB Price = ₹9500 होने वाली है, ओर 4GB + 128GB Price = ₹9999 होने वाली है, और दोस्त यदि आपको यह स्मार्टफोन पसंद आया है कोई यदि आप इस स्मार्टफोन को चेक आउट करना चाहते हो तो लिंक नीचे दी हुई है।

HTML Table Generator
Moto G13 Storage
 Internal Memory  64 GB
 Expandable Memory  Yes, Up to 512 GB
 USB OTG  Yes

Chack Price - Comming Soon......


Moto G13 Conclusion


तो दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल Moto G13 Review आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इसी प्रकार के स्मार्टफोन रिव्यू से जुड़े आर्टिकल सबसे पहले पाने के लिए हमारे पेज को फॉलो और सब्सक्राइब भी कर ले, और दोस्तों इस स्मार्टफोन के बारे में आपकी क्या राय है क्या यह स्मार्टफोन आपको एक वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोंस लगता है वह भी हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।

Moto G13 FAQs


प्रश्न.1 - Moto G13 इंडिया में कब लांच होगा?
उत्तर :- Moto G13 इंडिया में 5 अप्रैल के बाद लांच होने की संभावना है।

प्रश्न.2 - 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top