Shruti Sharma IAS Biography - जन्म से लेकर संघर्ष तक की पूरी कहानी?

Shakti Bhai
0

दोस्तो आज हम आपको बताने वाले है 2021 मे UPSC जेसे कठिन परीक्षा में नंबर वन रैंक हासिल करके अपना नाम रोशन किया, दोस्तों हम उन्हीं shruti sharma ias biography के बारे में जानने वाले हैं, 

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे उनके जन्म से लेकर, शिक्षा, परिवार, कैरियर, और उनके संघर्ष के बारे में, दोस्तों shruti sharma ias biography बहुट ही ज्यादा इंस्पायरिंग है इससे आप सीख भी ले सकते हो और इनके बातों को अपने जीवन में उतार कर आप भी अपना लक्ष्य हासिल कर सकते हो, तो चलिए जानते हैं shruti sharma ias biography in hindi के बारे में 

shruti sharma ias biography


नाम श्रुति शर्मा
जन्मतिथि 1997
उम्र 27
जन्मस्थान बिजनौर उत्तरप्रदेश
राष्ट्रीयता भारतीय
गृहनगर धमपुर,
उंचाई 5. फिट 3 इंच
आंखो का रंग काला
बालों का रंग काला
College सेंट स्टीफन कॉलेज दिल्ली


श्रुति शर्मा का जन्म 

उत्तर प्रदेश के बिजनौर हुआ था, और इनके पिता का नाम सुनील दत्त शर्मा है जो कि पेशे से एक आर्किटेक्ट इंजीनियर है, और उनकी माता का नाम रचना शर्मा है जो कि पैसे से एक टीचर ओर ग्रहणी है, और इनके भाई उत्तरप्रदेश कि क्रिकेट टीम 25 अंडर का हिस्सा है। और इनकी मां भी एक इंजीनियर की छात्रा थी।

2021 यूपीएससी टॉपर की सूची में 54 उम्मीदवारों को सम्मिलित किया गया था जिसमें से श्रुति शर्मा सबसे पहले नंबर पर आई है। 

श्रुति शर्मा परिवार

माता - रचना शर्मा
पिता - सुनील दत्त शर्मा
परदादा - दया स्वरूप शर्मा
दादा - देवेन्द्र दत्त शर्मा
चाचा - यज्ञ दत्त शर्मा
चचेरी बहन - Comming Soon
भाई - Comming Soon
बहन -Comming Soon
पति - Unknown

श्रुति शर्मा शिक्षा

श्रुति शर्मा ने सेंट स्टीफन कॉलेज दिल्ली से हिस्ट्री में ग्रेजुएशन किया है, और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स न्यू दिल्ली कॉलेज से समाजशास्त्र में m.a. किया है, यूपीएससी के एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया आवासी कोचिंग अकैडमी मैं सिविल सेवा की परीक्षा की भी तैयारी की थी। 

करियर IAS

श्रुति शर्मा ने 2021 यूपीएससी एग्जाम में नंबर वन रैंक हासिल कर कर अपना कैरियर एक आईएएस ऑफिसर के रूप में चुना है। 


Shruti Sharma IAS Biography Age

श्रुति शर्मा की उम्र वर्ष 2023 के अनुसार श्रुति शर्मा का उम्र अभी 27 साल है, और इन्होंने 25 वर्ष की उम्र में ही यूपीएससी की परीक्षा नंबर वन रैंक से पास की थी, और अभी यह 2023 के हिसाब से 27 साल की है।

Shruti Sharma salary

एक आईएएस ऑफिसर की शुरुवाती सैलरी 56100 रुपए से शुरू होती है, तथा इसके अलावा उन्हे कई तरह के भत्ते दिए जाते है, इनकी ओवरॉल सैलरी 1 लाख रुपए पर महीने पहुच जाती है।


Shruti Sharma IAS Biography Caste

श्रुति शर्मा की कास्ट शर्मा है। 

श्रुति शर्मा Unknown Fact


  • श्रुति शर्मा एक भारतीय महिला हैं जिन्होंने UPSC सिविल सेवा परीक्षा में AIR 1 हासिल करके टॉप किया है।
  • यूपीएससी टॉपर्स 2021 की सूची 28 मई 2022 को जारी की गई थी। इस आयोजन की प्रमुखता यह थी कि शीर्ष तीन स्लॉट महिलाओं द्वारा सुरक्षित किए गए थे, जिसमें अंकिता अग्रवाल ने AIR 2 और गामिनी सिंगला AIR 3 हासिल की थी।
  • अपने स्कूल के दिनों के दौरान, वह छात्र कार्यकारी की सदस्य थीं, और उन्हें सांस्कृतिक मामलों के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्होंने अपने स्कूल के दिनों को कार्यक्रमों के आयोजन में बिताया।
  • कॉलेज में, उन्होंने संसदीय बहस, पारंपरिक बहस, और वाद-विवाद की बारी बोली शैली जैसी विभिन्न प्रकार की बहसों में सक्रिय रूप से भाग लिया
  • अपने मॉक इंटरव्यू के दौरान सिविल सेवा में करियर बनाने के अपने कारण बताते हुए श्रुति शर्मा ने कहा,
  • मेरा मानना ​​​​है कि मेरी एक निश्चित विशेषाधिकार प्राप्त पृष्ठभूमि रही है, इसलिए, मैं हमेशा कुछ ऐसा करना चाहता था जिसमें मैं किसी तरह से समाज को वापस दे सकूं … दूसरा, मेरा मानना ​​​​है कि व्यक्तिगत स्तर पर विविधता और दायरा जो ये सेवाएं प्रदान करते हैं महान व्यक्तिगत विकास और बहुत कुछ सीखने का अवसर।”
  • अपने साक्षात्कार में, उसने यह भी खुलासा किया कि उसने उर्दू सीखने की कोशिश की थी।
  • वह विश्व सिनेमा की उत्साही प्रेमी हैं और उन्होंने ईरानी फिल्मों और हांगकांग की फिल्मों सहित विभिन्न प्रकार के सिनेमा देखे हैं।
  • उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में टॉप करने में अपनी सफलता का श्रेय जामिया मिलिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) को दिया, जहां उन्होंने परीक्षा की तैयारी की।
  • यूपीएससी परीक्षा में उनका वैकल्पिक इतिहास इतिहास था।
  • सर्वेश्वर दयाल सक्सेना उनके पसंदीदा कवि हैं।


निष्कर्ष


दोस्तो आपको हमारा यह आर्टिकल shruti sharma ias biography केसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताएं, और यदि आपका कोई प्रश्न हकांटेक्ट Contact Us के माध्यम से हमसे पूछ सकते हो, 

यह पोस्ट पड़ने के लिए आपका धन्यवाद 

Shruti Sharma IAS biography,
Shruti Sharma IAS age,
Shruti Sharma IAS biography cast,
Shruti Sharma IAS marksheet,
Shruti Sharma IAS Instagram,
Shruti Sharma IAS Wikipedia,
Shruti Sharma IAS marks,
Shruti Sharma IAS marksheet,
Shruti Sharma IAS coaching, 
Shruti Sharma IAS Twitter,
Shruti Sharma IAS Facebook,
Shruti Sharma IAS YouTube,
Shruti Sharma IAS posting.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top