watch for men under 500 | in Amazon

Shakti Bhai
0
दोस्तो आज हम लेकर आए है watch for men under 500 | in Amazon पूरी जानकारी हिंदी में, पर दोस्तों इन गैजेट्स को मैंने खुद ने यूज किया है जिसके बाद में यह आर्टिकल लिख रहा हूं, और मुझे यह गैजेट्स बहुत ही ज्यादा पसंद आए, तो आप इसे अमेजॉन से खरीद सकते हो, मैं इन प्रोडक्ट के लिंक आपको दे दूंगा।

watch for men under 500 | in Amazon

No.5 smart control sensor LED night light


दोस्तों यह एक नाइट लैंप , यह नाइट लैंप सर्कुलर सैंप में आता है, और लुक बॉयज भी बहुत बढ़िया लगता है, और इस नाइट लैंप को आप डायरेक्टली किसी भी पावर सॉकेट में लगा सकते हो,

और इस नाइट लैंप में आपको दो USB पोर्ट भी देखने को मिल जाएंगे, और इस लैंप से आप अपना मोबाइल लैपटॉप मैकबुक आईपैड, सभी चार्ज कर सकते हो, 

और इसके अलावा भी आपको इसमें एक सेंसर देखने को मिल जाएगा, जिससे, लाइट ऑफ करने पर यह सेंसर इस नाइट लैंप को ऑन कर देता है, और लाइट के ऑन होते ही यह सेंसर इस नाइट लैंप को ऑफ कर देता है, क्योंकि यह सेंसर लाइट को ऑटोमेटिक सेंस कर लेता है,

और आप इस लैंप को कहीं पर भी लगा सकते हो, जैसे कि आप इसे बाथरूम में लगा सकते हो किचन में लगा सकते हो, कहीं पर भी जहां पर पावर सॉकेट हो वहां पर आप इसे लगा सकते हो, और इसकी कीमत ₹569 है, और इसे आप नीचे दिए हुए लिंक से खरीद सकते हो

यहां से खरीदे - https://amzn.to/3RccRhS

No.4 Plant Soil Tasting pH moisture light meter


यह गैजेट उन लोगों के लिए ज्यादा यूज फुल है गार्डलिंग का शौक रखते हैं, क्योंकि यह एक ऐसा गेजेट है जिसकी मदद से आप अपने पेड़ पौधों की और अच्छे से देखभाल कर सकते हैं,

क्योंकि इसमें आपको moisture, light meter, Soil Tasting, pH, आप इन सभी को इस गैजेट की मदद से चेक कर सकते हो, और इसमें तीन मोड है, आपको यदि Soil Tasting करना है, तो आप इसकी मदद से कर सकते हो,

यदि आपको मिट्टी का pH लेवल जानना है तो आप इसकी मदद से अब वह भी कर सकते हो, जिसके बाद आप इसमें उचित खाद डाल सकते हो और अपने पेड़ पौधों की देखभाल कर सकते हो,

और इसे यूज करना भी काफी आसान है, बस इसके दो रोड़ को जमीन में गाड़ना है, जिसके बाद आपको जैसे कि pH लेवल जानना है, मिट्टी की moisture जानना है , यह मैटर आपको बता देगा। और इसकी कीमत सिर्फ ₹499 है, ओर इसे आप नीचे दी हुई लिंक से खरीद सकते हो

यहां से खरीदे - https://amzn.to/3kLHcYl

No.3 Doorvi smart video doorbell


दोस्तों यह कोई गैजेट नहीं है, यह एक क्यूआर कोड है पर यह बहुत ही ज्यादा यूज़फुल है, और इस QR Code को यूज करने के लिए इसे अपने घर के दरवाजे में लगा देना है, 

इससे क्या होगा कि यदि आप अपने घर पर नहीं हो, और यदि आपसे कोई मिलने आया है, तो वह इस क्यूआर कोड को स्कैन कर सकता है, और वो व्यक्ति जैसे ही क्यूआर कोड को स्कैन करेगा, आपके पास एक वीडियो कॉल आ जाएगी, जिससे कि आप उससे बात कर सकते हो।

और आप यदि किसी को अपना फोन नंबर नहीं देना चाहते, तो उसको या क्यूआर कोड दे दीजिएगा, जिससे कि वह क्यूआर कोड स्कैन करके आपसे संपर्क कर सकता है, और इस कोड को स्कैन करने के लिए किसी App की जरूरत नहीं पड़ती है।

यह एक यूनिक और इंटरेस्टिंग सा क्यूआर कोड, और इसे आप ₹450 में खरीद सकते हो, ओर नीचे दी हुई लिंक्स से आप इसे खरीद सकते हो।

यहां से खरीदे - https://amzn.to/3XJgYnW

No.2 cob rechargeable Keychain LED light


दोस्तों यह गैजेट उन लोगों के लिए ज्यादा यूज़फुल है जो ज्यादा ट्रैवलिंग करते हैं या फिर कैंपिंग करते हैं, देखने में यह एक छोटी सी लाइट दिखती है, लेकिन यह काम बड़े-बड़े करती है क्योंकि आपको इसमें 6 वोल्ट की एलईडी लाइट मिलती है, 

और यह एक रिचार्जेबल एलइडी है, इसमें पीछे की और यूएसबी पोर्ट दिया गया है जिससे कि आप इसे चार्ज कर सकते हो, और इसके पीछे की ओर एक किक स्टैंड भी दिया गया है, जिससे आप इसे कहीं पर भी टीका सकते हो,

और इसके पीछे एक मैग्नेट लगा होता है जिससे आप इसे किसी भी लोहे कि चीज मे या अपनी कार में चिपका सकते हो, और इस लाइट को ऑन ऑफ करने के लिए एक बटन दिया हुआ है, 

पर इसमें तीन प्रकार की लाइट दी हुई है, एक लाइट थोड़ी डिम जलती है, और एक बहुत ज्यादा ब्राइट जलती है, और एक लाइट ब्लिंक करती है, और इसकी कीमत ₹249 है, और इसे आप नीचे दिए लिंक से खरीद सकते हो

यहां से खरीदे - https://amzn.to/40atPRE

No.1 smart sensing temperature ring


यह गैजेट भी देखने में काफी छोटा सा गेजेट है, लेकिन यह गैजेट काम बड़े-बड़े करता है, यह एक फिंगर रिंग है, दिखने मैं यह रिंग नार्मल रिंग जैसी लगती है, लेकिन यह नॉर्मल नहीं है,

क्योंकि यह आपके शरीर के टेंपरेचर को बताती है, और इस रिंग में ना कोई सेंसर है ना कोई बैटरी है, फिर भी यह गैजेट बॉडी का टेंपरेचर बताता है, 
और इसे यूज करने के लिए आपको इसे अपने फिंगर में पहन लेना है, 

और यह रिंग आपके मूड के हिसाब से कलर चेंज करते रहती है, और इसकी कीमत सिर्फ ₹245 है, और इसे आप नीचे दी हुई लिंक से खरीद सकते हो

यहां से खरीदे - https://amzn.to/3WLm69U



निष्कर्ष

तो दोस्तों यह थे हमारे watch for men under 500 | in Amazon गैजेट्स जिसे हम ₹500 के अंदर खरीद सकते हैं, और यदि आपको इनमें से कोई सा भी प्रोडक्ट खरीदना हो, तो मैंने आपको अमेजॉन की लिंक उपलब्ध करा दिए आप यहां से इन्हें खरीद सकते हो, और इन गैजेट्स में से आपको कौन सा गैजेट सबसे अच्छा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं, और मेरा सबसे फेवरेट गैजेट cob rechargeable Keychain LED light है, पर मैं आपको सजेस्ट करूंगा कि आप यह लाइट जरूर खरीदें, क्योंकि इसे आप अपने पॉकेट में भी रख सकते हो, और यह कभी भी आपके काम में आ सकती है, और यदि आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top